नयी दिल्ली, 19 जुलाई (भाषा) जेके सीमेंट लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 75.4 प्रतिशत बढ़कर 324.25 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 184.82 करोड़ रुपये था।
जेके सीमेंट लिमिटेड (जेकेसीएल) ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि जून तिमाही में उसकी परिचालन आय 19.4 प्रतिशत बढ़कर 3,352.53 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2,807.57 करोड़ रुपये थी।
जून तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 13.2 प्रतिशत बढ़कर 2,919.83 करोड़ रुपये रहा।
जेकेसीएल की कुल आय (अन्य आय समेत) जून तिमाही में 19.5 प्रतिशत बढ़कर 3,408.97 करोड़ रुपये रही।
इस बीच, जेकेसीएल ने शेयर बाजार को दी एक अन्य सूचना में बताया कि शनिवार को आयोजित एक बैठक में उसके निदेशक मंडल ने राजस्थान के राजसमंद जिले के नाथद्वारा के पास छह लाख टन प्रति वर्ष सफेद सीमेंट आधारित दीवार पुट्टी संयंत्र की स्थापना करके कंपनी के विस्तार को मंजूरी दे दी।
इसमें कहा गया, “विस्तार के लिए कुल प्रस्तावित निवेश 195 करोड़ रुपये अनुमानित है।”
भाषा अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.