(एम. आई. जहांगीर)
श्रीनगर, छह मई (भाषा) जम्मू-कश्मीर बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमिताव चटर्जी ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 में 2,000 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज करने वाले बैंक का लक्ष्य 2030 तक 5,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करना है।
चटर्जी ने इस बात पर जोर दिया कि बैंक को कृषि क्षेत्र को समर्थन देने पर अधिक ध्यान देना चाहिए, साथ ही अपनी विविधीकरण योजना के तहत देश के बाकी हिस्सों में भी अपनी उपस्थिति बढ़ानी चाहिए।
चटर्जी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ बैंक 2030 तक 5,000 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल करना चाहता है। इसलिए यही हमारा आगे का रास्ता होगा। हां, हमने पिछले वित्त वर्ष में शुद्ध लाभ में 300-400 करोड़ रुपये की वृद्धि की है। जाहिर है कि हम अगले साल इसे 500 करोड़ रुपये तक बढ़ाना चाहेंगे, लेकिन अंतिम लक्ष्य 2030 तक 5,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करना है।’’
उन्होंने कहा कि बैंक पिछले तीन वित्त वर्षों से रिकॉर्ड मुनाफा कमा हर साल अपने मानक को ऊंचा उठा रहा है।
समूचे वित्त वर्ष (2024-25) के लिए बैंक का शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत बढ़कर 2,082.46 करोड़ रुपये रहा।
चटर्जी ने साथ ही कहा कि बैंक की जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेशों में मजबूत उपस्थिति है, लेकिन देश के बाकी हिस्सों में भी इसकी अच्छी उपस्थिति है।
उन्होंने कहा, ‘‘ … हम देश के 20 अन्य राज्यों में मौजूद हैं। इससे हमें विविधीकरण का अवसर मिलता है। हम दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में वृद्धि की अपनी रणनीति पर केंद्रित हैं, साथ ही हम देश के अन्य हिस्सों में भी अपने खंड में विविधता लाने की कोशिश करेंगे।’’
भाषा निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.