scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतजितेन्द्र श्रीवास्तव ने आरईसी के चेयरमैन, प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला

जितेन्द्र श्रीवास्तव ने आरईसी के चेयरमैन, प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) जितेन्द्र श्रीवास्तव ने मंगलवार को सार्वजनिक क्षेत्र की आरईसी लि. के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक का पदभार संभाल लिया।

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 18 अप्रैल को बिहार कैडर के 2000 बैच के आईएएस अधिकारी श्रीवास्तव को आरईसी का चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) नियुक्त करने की मंजूरी दी थी।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उन्होंने पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन के सीएमडी परमिंदर चोपड़ा का स्थान लिया है, जिन्हें आरईसी प्रमुख का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।

बिजली मंत्रालय ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्रीवास्तव को भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव के पद और वेतन के साथ आरईसी लि. के सीएमडी के रूप में नियुक्त करने की सूचना दी है।

उन्होंने केंद्र और बिहार सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है।

इससे पहले, उन्होंने बिहार सरकार में गृह विभाग और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) में सचिव के रूप में कार्य किया।

श्रीवास्तव ने वित्त, ऊर्जा क्षेत्र, शिक्षा, सार्वजनिक स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे जैसे विभिन्न क्षेत्रों में काम किया है।

उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज से अर्थशास्त्र में बीए (ऑनर्स) और कोचीन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से एमबीए (वित्त) की डिग्री प्राप्त की है।

भाषा रमण पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments