scorecardresearch
रविवार, 6 जुलाई, 2025
होमदेशअर्थजगतजियो उपयोगकर्ताओं ने की नेटवर्क संबंधी समस्याओं की शिकायत

जियो उपयोगकर्ताओं ने की नेटवर्क संबंधी समस्याओं की शिकायत

Text Size:

मुंबई, 17 सितंबर (भाषा) रिलायंस जियो के उपयोगकर्ताओं ने मंगलवार सुबह संपर्क संबंधी समस्याओं की शिकायत की।

दूरसंचार सेवाओं में बाधा की निगरानी करने वाली वेबसाइट ‘डाउनडिटेक्टर’ के मुताबिक जियो उपयोगकर्ताओं ने सिग्नल न आने से लेकर इंटरनेट संपर्क में बाधा तक की समस्याओं को दर्ज किया।

रिलायंस जियो के प्रवक्ता ने कहा कि मुंबई में जियो के ग्राहकों को आज सुबह ‘मामूली तकनीकी समस्याओं’ के कारण निर्बाध सेवाओं का लाभ उठाने में दिक्कतें आईं।

उन्होंने कहा कि समस्याओं का समाधान कर लिया गया है।

रिलायंस जियो के प्रवक्ता ने कहा, ”आज सुबह, मुंबई में कुछ जियो ग्राहकों को मामूली तकनीकी समस्याओं के कारण निर्बाध सेवाओं का लाभ उठाने में दिक्कतें आईं। इनका समाधान कर लिया गया है और जियो की निर्बाध सेवाएं पूरी तरह से बहाल हो गई हैं।”

प्रवक्ता ने कहा, ”हमें अपने ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए खेद है।”

कई ग्राहकों ने सोशल मीडिया मंचों पर मजाकिया मीम्स शेयर किए।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments