scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशअर्थजगतजियो को उपग्रह संचार सेवाओं के लिए दूरसंचार विभाग से आशय पत्र मिला

जियो को उपग्रह संचार सेवाओं के लिए दूरसंचार विभाग से आशय पत्र मिला

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 सितंबर (भाषा) रिलायंस जियो इन्फोकॉम की उपग्रह इकाई को उपग्रह संचार सेवाओं के लिए दूरसंचार विभाग (डीओटी) से आशय पत्र (एलओआई) मिल गया है। उद्योग से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि जियो सैटेलाइट कम्युनिकेशन लिमिटेड (पीएसीएल) को आशय पत्र सोमवार को जारी किया गया।

इस संबंध में टिप्पणी के लिए रिलायंस जियो को भेजे गए ईमेल का कंपनी ने फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया।

सूत्रों ने कहा कि दूरसंचार विभाग ने कंपनी को उपग्रह के जरिये वैश्विक मोबाइल व्यक्तिगत संचार (जीएमपीसीएस) के लिए आशय पत्र प्रदान किया है।

इसी के साथ, कंपनी लाइसेंस प्राप्त सेवा क्षेत्रों में जीएमपीसीएस सेवाओं की स्थापना और संचालन कर सकती है। यह लाइसेंस मंजूरी मिलने से 20 वर्ष की अवधि के लिए है। जीएमपीसीएस के तहत वॉइस और डेटा सेवाओं की पेशकश की जायेगी।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments