scorecardresearch
Tuesday, 13 January, 2026
होमदेशअर्थजगतजियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपने भुगतान बैंक में 190 करोड़ रुपये डाले

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपने भुगतान बैंक में 190 करोड़ रुपये डाले

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 जून (भाषा) जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएफएसएल) ने अपनी भुगतान बैंक अनुषंगी कंपनी में 190 करोड़ रुपये डाले हैं।

जेएफएसएल ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कंपनी को पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के 10 रुपये मूल्य के 19,00,00,000 इक्विटी शेयर नकद मूल्य पर आवंटित किए गए हैं। इसका मूल्य कुल 190 करोड़ रुपये है।

कंपनी ने कहा कि यह लेनदेन कंपनी और उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी के बीच है और इसलिए यह संबंधित पक्ष लेनदेन है।

पिछले हफ्ते, जेएफएसएल ने 104.54 करोड़ रुपये में जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की पूरी 17.8 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था।

हिस्सेदारी खरीद के साथ, जियो पेमेंट्स बैंक जेएफएसएल की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी बन गई।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments