scorecardresearch
Thursday, 2 May, 2024
होमदेशअर्थजगतजियो फाइनेंशियल ने ब्लैकरॉक के साथ संयुक्त उद्यम बनाया

जियो फाइनेंशियल ने ब्लैकरॉक के साथ संयुक्त उद्यम बनाया

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) रिलायंस समूह की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने सोमवार को संपत्ति प्रबंधन एवं ब्रोकिंग व्यवसाय स्थापित करने के लिए ब्लैकरॉक के साथ 50:50 साझेदारी वाले एक संयुक्त उद्यम की घोषणा की।

जियो फाइनेंशियल ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि एक धन प्रबंधन कंपनी के निगमन और देश में एक ब्रोकरेज फर्म के गठन के उद्देश्य से कंपनी और ब्लैकरॉक के बीच 50:50 साझेदारी का संयुक्त उद्यम बनाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

कंपनी ने कहा कि यह संयुक्त उद्यम ब्लैकरॉक इंक के साथ उसके संबंधों को और मजबूत करेगा। अमेरिकी निवेश कंपनी ब्लैकरॉक दुनिया की सबसे बड़ी परिसंपत्ति प्रबंधन फर्म है।

इससे पहले, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने डिजिटल-फर्स्ट पेशकश के जरिये देश के परिसंपत्ति प्रबंधन उद्योग को बदलने और भारत में निवेशकों के लिए निवेश समाधानों तक पहुंच बढ़ाने के लिए 26 जुलाई, 2023 को 50:50 साझेदारी वाला संयुक्त उद्यम शुरू करने की घोषणा की थी।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments