scorecardresearch
रविवार, 4 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतजियो फाइनेंशियल, ब्लैकरॉक एडवाइजर्स ने निवेश सलाहकार सेवाओं के लिए संयुक्त उद्यम बनाया

जियो फाइनेंशियल, ब्लैकरॉक एडवाइजर्स ने निवेश सलाहकार सेवाओं के लिए संयुक्त उद्यम बनाया

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ सितंबर (भाषा) जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने रविवार को कहा कि उसने निवेश सलाहकार व्यवसाय करने के लिए ब्लैकरॉक एडवाइजर्स सिंगापुर पीटीई लिमिटेड के साथ एक संयुक्त उद्यम बनाया है।

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने शेयर बाजार को बताया कि जियो ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड का गठन छह सितंबर को किया गया। इसका मकसद निवेश सलाहकार सेवाओं के प्राथमिक व्यवसाय को आगे बढ़ाना है। इसके लिए नियामकीय मंजूरियां ली जानी हैं।

कंपनी ने कहा कि 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 30 लाख इक्विटी शेयरों के शुरुआती अभिदान के लिए तीन करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

अरबपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग हुई वित्तीय सेवा शाखा जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने इससे पहले ब्लैकरॉक के साथ परिसंपत्ति प्रबंधन और धन प्रबंधन के लिए एक संयुक्त उद्यम बनाने की घोषणा की थी।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments