scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशअर्थजगतजियो सैटेलाइट ब्रॉडबैंड बाजार में उतरी, लग्जमबर्ग की एसईएस के साथ संयुक्त उद्यम बनाया

जियो सैटेलाइट ब्रॉडबैंड बाजार में उतरी, लग्जमबर्ग की एसईएस के साथ संयुक्त उद्यम बनाया

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 फरवरी (भाषा) डिजिटल सेवा कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स भारत के सैटेलाइट आधारित ब्रॉडबैंड सेवा बाजार में उतर गई है। जियो ने लग्जमबर्ग की कंपनी एसईएस के साथ संयुक्त उद्यम की घोषणा की है।

दोनों कंपनियों ने जियो स्पेस टेक्नोलॉजीज लि. नाम से संयुक्त उद्यम गठित किया है। इस संयुक्त उद्यम में जियो प्लेफॉर्म्स की 51 प्रतिशत तथा एसईएस की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि यह संयुक्त उद्यम भारत में एसईएस की सैटेलाइट डेटा और संपर्क सेवाएं उपलब्ध कराने का जरिया होगा। हालांकि, कुछ अंतरराष्ट्रीय वैमानिकी और समुद्री ग्राहकों को एसईएस सीधे सेवाएं उपलब्ध कराएगी।

बयान में कहा गया है कि इसमें एसईएस द्वारा 100 जीबीपीएस क्षमता उपलब्ध कराई जाएगी। संयुक्त उद्यम जियो की मजबूत स्थिति और बिक्री नेटवर्क के जरिये भारतीय बाजार में अवसरों का लाभ उठाएगा।

जियो के निदेशक आकाश अंबानी ने कहा, ‘‘हम अपने फाइबर आधारित संपर्क का विस्तार जारी रखेंगे। एसईएस के साथ संयुक्त उद्यम से मल्टीगीगाबिट ब्रॉडबैंड में वृद्धि को रफ्तार मिलेगी।’’

भाषा अजय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments