scorecardresearch
शनिवार, 17 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतमहिंद्रा के इलेक्ट्रिक-एसयूवी के लिए जियो बीपी लगाएगी चार्जिंग स्टेशन

महिंद्रा के इलेक्ट्रिक-एसयूवी के लिए जियो बीपी लगाएगी चार्जिंग स्टेशन

Text Size:

मुंबई, 11 अक्टूबर (भाषा) वाहन विनिर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने आने वाले इलेक्ट्रिक-एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी वेहिकल) के लिए चार्जिंग नेटवर्क स्थापित करने को लेकर जियो बीपी के साथ गठजोड़ किया है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा और रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (आरआईएल) तथा बीपी के संयुक्त उद्यम जियो-बीपी ने ईवी उत्पादों और सेवाओं के क्षेत्र में संभावनाओं का पता लगाने को लेकर पिछले साल समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये थे।

दोनों कंपनियों ने मंगलवार को संयुक्त बयान में कहा कि इसके तहत जियो बीपी देशभर में महिंद्रा एंड महिंद्रा के डीलर नेटवर्क और ‘वर्कशॉप’ में ‘डीसी फास्ट चार्जर’ स्थापित करेगी।

शुरुआत में देश के 16 शहरों में तेजी से चार्जिंग करने वाले स्टेशन लगाए जाएंगे।

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इस महीने की शुरुआत में इलेक्ट्रिक खंड में अपना पहली एसयूवी – एक्सयूवी 400 पेश की। कंपनी अगले कुछ साल में देश में इलेक्ट्रिक एसयूवी की एक पूरी श्रृंखला पेश करेगी।

बयान के अनुसार, इसके लिए चार्जिंग बुनियादी ढांचे की जरूरत पड़ेगी और अपने ग्राहकों को तेजी से चार्जिंग करने वाले स्टेशन का नेटवर्क देने के लिए कंपनी ने जियो बीपी के साथ साझेदारी की है।

आरआईएल और बीपी का संयुक्त उद्यम शहरों और प्रमुख राजमार्गों पर ग्राहकों के इलेक्ट्रिक वाहनों के लिये चार्जिंग सुविधाएं स्थापित करके, अपने जियो-बीपी पल्स ब्रांडेड ईवी चार्जिंग नेटवर्क का विस्तार कर रहा है।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments