scorecardresearch
बुधवार, 7 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतजियो ने मार्च में 21.4 लाख मोबाइल ग्राहक जोड़े, एयरटेल को 12.5 लाख का लाभ: ट्राई आंकड़े

जियो ने मार्च में 21.4 लाख मोबाइल ग्राहक जोड़े, एयरटेल को 12.5 लाख का लाभ: ट्राई आंकड़े

Text Size:

नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) दूरसंचार नियामक ट्राई ने बुधवार को जारी आंकड़ों में बताया कि रिलायंस जियो ने मार्च में 21.74 लाख नए वायरलेस ग्राहक जोड़कर भारतीय दूरसंचार बाजार में अपनी बढ़त मजबूत की। इस दौरान भारती एयरटेल के 12.50 लाख उपयोगकर्ता बढ़े।

दूसरी ओर वोडाफोन आइडिया ने अपने नेटवर्क से 5.41 लाख मोबाइल उपयोगकर्ता खो दिए, और कंपनी का ग्राहक आधार घटकर 20.53 करोड़ रह गया।

आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन महीने में जियो के 21.74 लाख वायरलेस उपयोगकर्ता बढ़े और उसके ग्राहकों की कुल संख्या बढ़कर 46.97 करोड़ हो गई। भारती एयरटेल के मोबाइल ग्राहकों की संख्या बढ़कर 38.98 करोड़ हो गई।

ट्राई ने अपनी मासिक ग्राहक संख्या रिपोर्ट में कहा, ‘‘फरवरी, 2025 के अंत में कुल वायरलेस (मोबाइल+5जी-एफडब्ल्यूए) ग्राहकों की संख्या 116.03 करोड़ मार्च, 2025 के अंत में 116.37 करोड़ हो गई। इस तरह मासिक वृद्धि दर 0.28 प्रतिशत रही। शहरी क्षेत्रों में कुल वायरलेस ग्राहक संख्या फरवरी, 2025 के 63.4 करोड़ से घटकर मार्च, 2025 में 63.25 करोड़ रह गई। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राहक संख्या 52.63 करोड़ से बढ़कर 53.11 करोड़ हो गई।’’

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments