नयी दिल्ली, 11 मार्च (भाषा) जिंदल स्टील ऐंड पॉवर लिमिटेड (जेएसपीएल) ने शुक्रवार को कहा कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए वह निवेशकों को लाभांश का भुगतान करेगी और उसका लक्ष्य आगामी वित्त वर्ष में पूरी तरह से ऋण मुक्त बनने का है।
जेएसपीएल ने एक बयान में कहा, ‘‘जेएसपीएल ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 1 रुपये प्रति इक्विटी शेयर यानी अंकित मूल्य पर 100 प्रतिशत का अंतरिम लाभांश घोषित किया है।’’ कंपनी ने कहा कि अंतरिम लाभांश की रिकॉर्ड तिथि शनिवार, 19 मार्च, 2022 है।
जेएसपीएल के प्रबंध निदेशक वी आर शर्मा ने कहा कि कंपनी ने अपने कुल कर्ज को 46,000 करोड़ रुपये से घटाकर 11,000 करोड़ रुपये से भी कम दिया है और अब उसका लक्ष्य आगामी वित्तीय वर्ष में शुद्ध रूप से ऋण मुक्त होना है।
कंपनी के निदेशक मंडल की बृहस्पतिवार को हुई बैठक में इस लाभांश को मंजूरी दी गई।
भाषा
मानसी
मानसी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.