scorecardresearch
गुरूवार, 15 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतजिंदल स्टील एंड पावर ओडिशा में 70,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करेगी

जिंदल स्टील एंड पावर ओडिशा में 70,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करेगी

Text Size:

भुवनेश्वर, 28 जनवरी (भाषा) जिंदल स्टील एंड पावर आने वाले वर्षों में ओडिशा में 70,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करेगी। कंपनी के चेयरमैन नवीन जिंदल ने मंगलवार को यहां ‘उत्कर्ष ओडिशा-मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव’ के दौरान यह घोषणा की।

जिंदल ने कहा, “हमारा लक्ष्य ओडिशा को वैश्विक औद्योगिक क्षेत्र में अग्रणी बनाना और प्रदेश के लोगों के जीवन की गुणवत्ता में लगातार सुधार करना है। यह 70,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश न केवल औद्योगिक वृद्धि को बढ़ावा देगा, बल्कि ओडिशा में हजारों परिवारों के जीवन की गुणवत्ता को भी बेहतर बनाएगा।”

उन्होंने कहा कि कंपनी मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के लक्ष्य को पूरा करने के लिए क्योंझर जिले में एक इस्पात संयंत्र स्थापित करने की संभावना तलाश रही है।

जिंदल स्टील एंड पावर, अंगुल में इस्पात उत्पादन के लिए भारत का पहला कोयला गैसीकरण संयंत्र संचालित कर रही है। कंपनी मुख्य रूप से आयातित कोकिंग कोयले पर निर्भरता कम करना चाहती है।

उन्होंने कहा कि जिंदल स्टील एंड पावर ने अबतक ओडिशा में लगभग एक लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है।

जिंदल ने कहा कि पिछले एक दशक में कंपनी ने स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, कौशल विकास, महिला सशक्तीकरण, ग्रामीण आजीविका, खेल, कला और संस्कृति पर केंद्रित स्थायी सामाजिक पहल में 900 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments