scorecardresearch
Monday, 1 September, 2025
होमदेशअर्थजगतजिंदल स्टील को ओडिशा में रोइडा-I लौह, मैंगनीज ब्लॉक के लिए 50 साल का खनन पट्टा मिला

जिंदल स्टील को ओडिशा में रोइडा-I लौह, मैंगनीज ब्लॉक के लिए 50 साल का खनन पट्टा मिला

Text Size:

नयी दिल्ली, चार जुलाई (भाषा) जिंदल स्टील ने ओडिशा के क्योंझर जिले में स्थित रोइडा-I लौह अयस्क एवं मैंगनीज ब्लॉक के लिए 50 साल का खनन पट्टा हासिल किया है।

जिंदल स्टील ने बयान में कहा, कंपनी ने उक्त खनन पट्टे के अनुदान के लिए ओडिशा सरकार से आशय पत्र (एलओआई) हासिल कर लिया है।

बयान के अनुसार, 104.84 हेक्टेयर में फैला यह खनिज संसाधन जिंदल स्टील की कच्चे माल की सुरक्षा को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाता है। साथ ही भारत के खनिज समृद्ध पूर्वी गलियारे में एकीकृत और टिकाऊ इस्पात उत्पादन के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

जिंदल स्टील के कार्यकारी निदेशक पंकज मल्हान ने कहा, ‘‘ यह खनन पट्टा आत्मनिर्भर इस्पात उत्पादन के हमारे दीर्घकालिक दृष्टिकोण के लिए महत्वपूर्ण है। रोइडा-I ब्लॉक के साथ, हम अपने लौह अयस्क एवं मैंगनीज आपूर्ति आधार को महत्वपूर्ण रूप से मजबूत कर रहे हैं, जो परिचालन स्थिरता, लागत दक्षता सुनिश्चित करेगा व हमारी विकास योजनाओं का समर्थन करेगा।’’

रोइडा-I लौह अयस्क और मैंगनीज ब्लॉक की पर्यावरणीय मंजूरी क्षमता 30 लाख टन प्रति वर्ष है और इसमें 12.605 करोड़ टन खनिज भंडार है।

जिंदल स्टील का पहले नाम जिंदल स्टील एंड पावर था। यह भारत के अग्रणी व्यापारिक घरानों में से एक है जिसकी इस्पात, खनन, बिजली एवं बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपस्थिति है।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments