नयी दिल्ली, 16 फरवरी (भाषा) जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (जेएसएल) ने विभिन्न परियोजनाओं पर संयुक्त रूप से अनुसंधान और विकास करने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (इंडियन स्कूल ऑफ माइंस) धनबाद के साथ एक समझौता किया है।
जेएसएल ने बुधवार को एक बयान में कहा कि इस साझेदारी के तहत कंपनी आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के साथ मिलकर अनुसंधान, नए उत्पाद विकास, पर्यावरण सुरक्षा और कौशल विकास पर काम करेगी।
जेएसएल के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल ने कहा, ‘‘धातु के भारत के सबसे बड़े विनिर्माता के रूप में हम उत्पादन में हरित पहल का समर्थन करने में गर्व महसूस करते हैं। आईआईटी (आईएसएम) खनिजों और संबंधित दक्षताओं में प्रमुख क्षमता वाला एक प्रमुख संस्थान है। इसलिए समझौते के लिए यह एक स्वाभाविक भागीदार है।’’
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.