नयी दिल्ली, 21 फरवरी (भाषा) जिंदल स्टेनलेस ने स्टेनलेस स्टील प्रौद्योगिकी और एप्लिकेशन में तकनीकी शिक्षा को प्रोत्साहन के लिए हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड (एचएसबीटीई) के साथ करार किया है।
इसके तहत हरियाणा के सभी पोलिटेक्निक कॉलेजों में स्टेनलेस स्टील पाठ्यक्रम को शामिल किया जाएगा।
कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा, ‘‘भारतीय युवाओं को कुशल बनाकर सशक्त करने की सोच के साथ एचएसबीटीई, पंचकूला ने जिंदल स्टेनलेस के साथ सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस करार का संयुक्त उद्देश्य स्टेनलेस स्टील प्रौद्योगिकी और एप्लिकेशन में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देना है।’’
बयान के अनुसार, इस भागीदारी के तहत स्टेनलेस स्टील के दो मॉड्यूल पेश किए जाएंगे। एक अनिवार्य मॉड्यूल होगा। यह हरियाणा के सभी सरकारी पोलिटेक्निक के मेकेनिकल इंजीनियरिंग के चौथे सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए होगा।
बयान में कहा गया है कि इसे हरियाणा के सभी 25 पोलिटेक्निक में संस्थागत किया जाएगा जिससे हर साल 3,000 से अधिक छात्र-छात्राओं को लाभ होगा। इन पाठ्यक्रमों को मार्च, 2022 से शुरू करने की योजना है।
भाषा अजय अजय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.