रांची, 10 दिसंबर (भाषा) झारखंड सरकार राज्य में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन स्थलों के प्रचार और यात्रियों की आवाजाही के अध्ययन संबंधी कई योजनाओं पर काम कर रही है। राज्य के पर्यटन सचिव मनोज कुमार ने सोमवार को यह बात कही।
उन्होंने कहा कि सरकार ने पर्यटकों की रुचि वाले स्थानों का प्रचार करने और एक लोगो तैयार करने के लिए एक ब्रांड भागीदार का चयन किया है।
कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया, ”झारखंड में पर्यटकों की रुचि के कई स्थान हैं, लेकिन ब्रांडिंग एक मुद्दा रहा है। टेलीविजन या अन्य मंच पर कोई उचित प्रचार कार्यक्रम नहीं संचालित होता है। आगंतुकों को आकर्षित करने के लिए एक संदेश होना चाहिए, जिससे वे यहां आने के लिए आकर्षित हों।”
उन्होंने कहा कि हमने पर्यटकों की रुचि के स्थानों का प्रचार करने के लिए गोवा स्थित एक ब्रांडिंग भागीदार को नियुक्त किया है, जो झारखंड पर्यटन के लिए लोगो और स्मारिका तैयार करेगा।
कुमार ने कहा कि एजेंसी ने झारखंड पर्यटन के लिए लोगो तैयार कर लिया है, लेकिन इसे अभी अंतिम मंजूरी नहीं दी गई है।
अधिकारी ने कहा कि विभाग एक एजेंसी के जरिये पर्यटकों की आवक और उनकी प्रतिक्रिया का अध्ययन भी कर रही है।
उन्होंने कहा कि यह केंद्र द्वारा प्रायोजित योजना है और केंद्र ने इसके लिए लगभग एक दर्जन एजेंसियों को सूचीबद्ध किया है।
भाषा रिया पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
