रांची, 14 मई (भाषा) झारखंड सरकार राज्य में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए अंडा उत्पादन में सब्सिडी देने की योजना बना रही है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
राज्य की कृषि एवं पशुपालन मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने संबंधित विभाग को अंडा उत्पादन के लिए सब्सिडी आधारित प्रस्ताव तैयार करने को निर्देश दिया है।
अधिकारी ने बताया कि यह निर्देश मंगलवार शाम यहां मासिक विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान जारी किया गया।
शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा, ‘‘ विभाग का लक्ष्य राज्य की मांग के अनुरूप अंडा उत्पादन करना है। सब्सिडी से अंडा उत्पादन में शामिल लोगों को वित्तीय मदद मिलेगी।’’
भाषा निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.