scorecardresearch
Saturday, 16 August, 2025
होमदेशअर्थजगतझारखंड के मुख्यमंत्री ने रांची में 80 करोड़ रुपये के दुग्ध पाउडर संयंत्र की आधारशिला रखी

झारखंड के मुख्यमंत्री ने रांची में 80 करोड़ रुपये के दुग्ध पाउडर संयंत्र की आधारशिला रखी

Text Size:

रांची, छह जून (भाषा) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को राज्य में डेयरी और पशुपालन बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए रांची में एक नए दूध पाउडर संयंत्र की आधारशिला रखी।

यह सुविधा हॉटवर में मेधा डेयरी संयंत्र परिसर में अनुमानित 80 करोड़ रुपये के निवेश में स्थापित की जाएगी, और इसमें 20 टन की क्षमता होगी।

सार्वजनिक क्षेत्र का डेयरी ब्रांड मेधा, झारखंड दुग्ध संघ (जेएमएफ) का एक हिस्सा है।

मुख्यमंत्री सोरेन ने यहां कार्यक्रम में आधारशिला रखने के बाद कहा, “आज के समय में, मुद्रास्फीति बढ़ रही है, लेकिन किसानों की आय नहीं बढ़ रही है। हतोत्साहित न हों, हम आपके साथ खड़े हैं। हम अपने किसानों को समृद्ध बनाने के लिए लगातार कई योजनाएं ला रहे हैं।”

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments