scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमदेशअर्थजगतजीप इंडिया घरेलू बाजार के लिए नए पोर्टफोलियो पर कर रही है काम

जीप इंडिया घरेलू बाजार के लिए नए पोर्टफोलियो पर कर रही है काम

Text Size:

मुंबई, 17 नवंबर (भाषा) जीप इंडिया घरेलू बाजार के लिए नए पोर्टफोलियो पर काम कर रही है और अपने उत्पादों के बूते 2023 में वृद्धि की संभावनाओं को लेकर आशान्वित है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को भारतीय बाजार में ग्रांड चेरोकी का 2022 संस्करण उतारा है और इसकी कीमत 77.50 लाख रुाये रखी गई है। पांच सीटों वाली पांचवी पीढ़ी की यह गाड़ी नई प्रौद्योगिकी एवं कनेक्टिविटी खूबियों से लैस है।

जीप इंडिया के प्रमुख निपुण महाजन ने कहा, ‘‘उम्मीद है कि हमें अगले वर्ष में भी वृद्धि हासिल होगी। जब हम कोई नया उत्पाद लाते हैं तो वृद्धि होती ही है। बिक्री के लिहाज से देखें तो 2023 जीप इंडिया के लिए उत्साहजनक रहने वाला है।’’

जीप इंडिया ने 2022 में अब तक घरेलू बाजार में तीन उत्पाद उतारे हैं। कंपनी के उत्पादों में जीप कम्पास, व्रेंगलर, मेरिडियन और ग्रांड चेरोकी शामिल हैं।

महाजन ने कहा, ‘‘हम नए पोर्टफोलियो पर काम कर रहे हैं। अब हमारे चार उत्पाद हैं, जो महंगी गाड़ियों की श्रेणी में बाजार में जगह बना चुके हैं।’’

भाषा मानसी पाण्डेय

पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments