नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग बैंक (जेबीआईसी) ने वाहन विनिर्माता मारुति सुजूकी को वित्त देने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को 1.5 अरब डॉलर आवंटित किए हैं और आगे भी 50 करोड़ डॉलर देने को तैयार है।
जापान के नीतिगत वित्तीय संस्थान जेबीआईसी के नयी दिल्ली कार्यालय के मुख्य प्रतिनिधि तोशिहिको कुरिहारा ने एक चर्चा के दौरान इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत में मारुति सुजूकी की आपूर्ति एवं मूल्य श्रृंखला के वित्तपोषण के लिए एसबीआई को 1.5 अरब डॉलर दिए गए हैं।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जेबीआईसी मारुति सुजूकी के लिए एसबीआई को 50 करोड़ डॉलर का वित्त और देने के लिए तैयार है।
कुरिहारा ने कहा, ‘जेबीआईसी भारत में मौजूद जापान से संबंधित परियोजनाओं को वित्त मुहैया कराने की कोशिश कर रहा है। हमारे लिए किसी भी परियोजना को वित्त मुहैया कराने के लिए जरूरी है कि वह जापान से संबंध रखती हो। हमने एस्सार स्टील के अधिग्रहण में भी निप्पॉन स्टील का वित्तपोषण किया था।’
निप्पॉन स्टील के आर्सेलरमित्तल स्टील के साथ गठित संयुक्त उद्यम आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया लिमिटेड ने जनवरी में कहा था कि गुजरात में छह अलग परियोजनाओं में 1.66 लाख करोड़ रुपये निवेश करने की योजना है।
कुरिहारा ने कहा कि सूरत स्थित हजीरा इस्पात संयंत्र के विस्तार के लिए जेबीआईसी निप्पॉन स्टील को वित्त मुहैया कराने की सोच रही है। उन्होंने कहा कि भारत में निवेश का वित्तपोषण उनके लिए काफी अहम है।
भाषा
प्रेम रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.