मुंबई, 27 मई (भाषा) दवा कंपनी जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स ने शुक्रवार को अपना नाम बदलकर ‘जेबी’ करने की घोषणा की। इसके साथ ही कंपनी ने ‘डायग्नोस्टिक’ और ‘वेलनेस’ खंड में प्रवेश की योजना की भी जानकारी दी।
जेबी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और पूर्णकालिक निदेशक निखिल चोपड़ा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जेबी के साथ, हम और बेहतर और सरल बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। हमारे ग्राहकों की उभरती जरूरतों को पूरा करने के लिए हमारी पेशकश और क्षमताओं में भी विविधता आ रही है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की जरूरतों के प्रति अधिक प्रतिक्रियाशील बनने के लिए खुद को ढाल रहे हैं।’’
चोपड़ा ने कहा कि कंपनी ‘डायग्नोस्टिक’ और ‘वेलनेस’ खंड में प्रवेश करने पर विचार कर रही है।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.