नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) दवा कंपनी जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 13 प्रतिशत बढ़कर 111 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इससे पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसने 98 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
जेबी केमिकल्स की आय भी वित्त वर्ष 2022-23 की सितंबर तिमाही में बढ़कर 809 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 593 करोड़ रुपये थी।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं पूर्णकालिक निदेशक निखिल चोपड़ा ने कहा कि ऑर्गेनिक उत्पादों के दम पर कंपनी ने घरेलू बाजार में शानदार प्रदर्शन किया है।
भाषा जतिन प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.