scorecardresearch
गुरूवार, 24 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतजेपी इन्फ्राटेक 20,000 घरों के निर्माण पर तीन साल में 6,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

जेपी इन्फ्राटेक 20,000 घरों के निर्माण पर तीन साल में 6,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी जेपी इन्फ्राटेक ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह करीब 20,000 अधूरे फ्लैटों वाली आवासीय परियोजनाओं को पूरा करने के लिए अगले तीन वर्ष में करीब 6,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

इसके साथ ही सुरक्षा ग्रुप के नियंत्रण वाली कंपनी जेपी इन्फ्राटेक ने मकान खरीदारों को आश्वासन दिया कि वह स्वीकृत समाधान योजना में वादा की गई समयसीमा का पालन करेगी।

मुंबई स्थित सुरक्षा ग्रुप ने पिछले साल जून में तीन सदस्यीय निदेशक मंडल का गठन कर जेपी इन्फ्राटेक लिमिटेड (जेआईएल) का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया था। सुरक्षा ग्रुप के प्रवर्तक सुधीर वी. वालिया को जेआईएल बोर्ड में गैर-कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया था।

जेआईएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अभिजीत गोहिल ने नोएडा में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम मकान खरीदारों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि हमने समाधान योजना में जो भी समयसीमा तय की है, हम उसका पालन करेंगे।’’

जेआईएल को अगस्त 2024 से शुरू होकर 40 महीने में करीब 20,000 घरों का निर्माण पूरा करना है।

निवेश योजना के बारे में पूछे जाने पर जेआईएल के कार्यकारी निदेशक जश पंचमिया ने कहा कि कुल निर्माण लागत करीब 6,000 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।

उन्होंने कहा कि निर्माण लागत को पूरा करने के लिए कंपनी के पास 3,000 करोड़ रुपये की ‘ऋणसुविधा’ उपलब्ध है।

भाषा निहारिका प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments