नयी दिल्ली, 18 सितंबर (भाषा) जारो इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एंड रिसर्च (जारो एजुकेशन) ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 450 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी का आईपीओ 23 सितंबर को खुलेगा।
एक सार्वजनिक घोषणा में, कंपनी ने कहा कि उसने अपने आईपीओ के लिए 846 से 890 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।
कंपनी आईपीओ के तहत 170 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी और प्रवर्तक संजय नामदेव सालुंखे द्वारा 280 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी। आईपीओ 25 सितंबर को बंद होगा।
नए निर्गम में से प्राप्त राशि में से 81 करोड़ रुपये विपणन, ब्रांड निर्माण और विज्ञापन गतिविधियों के लिए, 45 करोड़ रुपये कर्ज के भुगतान के लिए और बाकी सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए निर्धारित किए गए हैं।
सालुंखे द्वारा वर्ष 2009 में स्थापित, जारो एजुकेशन अपने सहयोगी संस्थानों के सहयोग से डिग्री प्रोग्राम और प्रमाणन कार्यक्रम प्रदान करती है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.