श्रीनगर, पांच मई (भाषा) जम्मू-कश्मीर बैंक का वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ आठ प्रतिशत से अधिक घटकर 584.54 करोड़ रुपये रह गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 638.67 करोड़ रुपये रहा था।
जेएंडके बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही के 531.51 करोड़ रुपये की तुलना में मार्च तिमाही में उसके शुद्ध लाभ में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक की कुल आय 15 प्रतिशत बढ़कर 3,616.16 करोड़ रुपये हो गई, जबकि 2023-24 की इसी तिमाही में यह 3,134.74 करोड़ रुपये रही थी। दिसंबर तिमाही में बैंक ने कुल 3,448.40 करोड़ रुपये की आय दर्ज की थी।
कर्मचारियों पर अधिक खर्च के कारण मार्च तिमाही में कुल व्यय बढ़कर 2,816.14 करोड़ रुपये हो गया, जो एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही में 2,470.91 करोड़ रुपये था।
समूचे वित्त वर्ष (2024-25) के लिए बैंक का शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत बढ़कर 2,082.46 करोड़ रुपये रहा।
जेएंडके बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमिताव चटर्जी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘बैंक ने लगातार तीसरे वर्ष भी बहुत अच्छा मुनाफा कमाया है। हमने इस वित्त वर्ष में 2,000 करोड़ रुपये के मुनाफे का आंकड़ा पार कर लिया है। हमने ऋण और जमा में भी दहाई अंकों की वृद्धि दर्ज की है।’’
चटर्जी ने कहा, ‘‘ सबसे बड़ी बात यह है कि गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) पिछले साल के 4.08 प्रतिशत से घटकर इस साल 3.37 प्रतिशत रह गईं। शुद्ध एनपीए एक प्रतिशत से नीचे बना हुआ है।’’
इस बीच पहलगाम आतंकवादी हमले की वजह से बैंक के कारोबार पर अधिक असर पड़ने की आशंका को चटर्जी ने खारिज करते हुए कहा कि बैंक का पर्यटन उद्योग में निवेश उसके कुल पोर्टफोलियो का सिर्फ एक प्रतिशत है।
उन्होंने कहा, ‘हालांकि इस घटना के अप्रत्यक्ष प्रभाव के लिए हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि यह जम्मू कश्मीर की पूरी अर्थव्यवस्था को कितना प्रभावित करने वाला है। इसका असर कुछ अन्य क्षेत्रों पर भी पड़ सकता है।’
भाषा निहारिका प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.