scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशअर्थजगतभारतीय गुणवत्ता परिषद के चेयरमैन जक्षय शाह ओएनडीसी के बोर्ड में शामिल

भारतीय गुणवत्ता परिषद के चेयरमैन जक्षय शाह ओएनडीसी के बोर्ड में शामिल

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर (भाषा) भारतीय गुणवत्ता परिषद (क्यूसीआई) के चेयरमैन जक्षय शाह को ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) के निदेशक मंडल में शामिल किया गया है।

ओएनडीसी वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की एक पहल है। इस पहल का मकसद छोटे खुदरा विक्रेताओं की मदद करना है। इसके जरिये छोटे खुदरा विक्रेता ई-कॉमर्स प्रणाली के जरिये अपनी सेवाएं और उत्पाद ग्राहकों को बेच सकते हैं।

क्यूसीआई ने बयान में कहा, ‘‘शाह को ओएनडीसी के निदेशक मंडल में (प्रवर्तक) निदेशक के रूप में क्यूसीआई का प्रतिनिधित्व करने के लिए नियुक्त किया गया है।’’

शाह अहमदाबाद स्थित रियल एस्टेट कंपनी सैवी इन्फ्रास्ट्रक्चर के प्रबंध निदेशक भी हैं।

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments