scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशअर्थजगतजयप्रकाश पावर ने मध्य प्रदेश में कोयला खदान के लिए लगाई सबसे बड़ी बोली

जयप्रकाश पावर ने मध्य प्रदेश में कोयला खदान के लिए लगाई सबसे बड़ी बोली

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 सितंबर (भाषा) विद्युत उत्पादन कंपनी जयप्रकाश पावर वेंचर्स ने मध्य प्रदेश में एक कोयला खदान के लिए सबसे बड़ी बोली लगाई है। सरकार इस सप्ताह वाणिज्यिक कोयला खनन के तहत 10 कोयला खदानों की नीलामी कर रही है।

कोयला मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘मनोनीत प्राधिकरण ने आज यहां आठ कोयला खानों की ई-नीलामी की।’’ वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी के चौथे दौर के दूसरे प्रयास के तहत शेष दो खदानों को बुधवार को बिक्री के लिए रखा जाएगा।

बयान के मुताबिक, मध्य भारत मिनरल्स ने छत्तीसगढ़ में एक कोयला खदान के लिए सबसे बड़ी बोली लगाई है जबकि अवासा फेरो एलॉयज महाराष्ट्र में एक खदान के लिए सबसे बड़ी लगाने वाली के रूप में उभरी है।

झारखंड में एक खदान के लिए गंगारामचक माइनिंग ने सबसे बड़ी बोली लगाई है तथा टेरी माइनिंग ने पूर्वी राज्य में एक अन्य ब्लॉक के लिए सबसे ऊंची बोली लगाई है।

मंत्रालय ने बताया कि पहले दिन बिक्री के लिए आठ खदानों में से पांच कोयला खानों का पूरी तरह से अन्वेषण किया गया है और तीन खानों का आंशिक रूप से अन्वेषण किया गया है। इन आठ कोयला खानों के लिए कुल भूगर्भीय भंडार 215.748 करोड़ टन है।

मंत्रालय के अनुसार, इन कोयला खदानों के लिए संचयी अधिकतम दर क्षमता (पीआरसी) 1.93 करोड़ टन प्रति वर्ष है।

भाषा जतिन प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments