नयी दिल्ली, सात जुलाई (भाषा) संकट में फंसी जेपी समूह की प्रमुख कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स ने मूल और ब्याज राशि समेत 4,044 करोड़ रुपये के कर्ज को लौटाने में चूक की है।
जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (जेएएल) ने शुक्रवार को शेयर बाजार को बताया कि कंपनी ने 1,660 करोड़ रुपये की मूल राशि और 2,384 करोड़ रुपये के ब्याज को लौटाने में 30 जून को चूक की है। कर्ज विभिन्न बैंकों से संबंधित हैं।
जेएएल ने कहा, “कंपनी पर कुल कर्ज (ब्याज समेत) 29,477 करोड़ रुपये है, जिसे 2037 तक चुकाना है। इसमें से सिर्फ 4,044 करोड़ रुपये 30 जून, 2023 तक लौटाये जाने थे।
कंपनी ने कहा कि 29,477 करोड़ रुपये की कुल उधारी में से 18,319 करोड़ रुपये प्रस्तावित विशेष उद्देश्यीय इकाई (एसपीवी) में स्थानांतरित किया जाएगा। इस बारे में सभी संबद्ध पक्षों से मंजूरी मिल गयी है। योजना को राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की मंजूरी मिलनी है।
इसमें कहा गया, “संपूर्ण ऋण किसी भी स्थिति में पुनर्गठन के अधीन है।”
कंपनी ने कहा कि वह उधारी कम करने के लिए ठोस कदम उठा रही है।
जयप्रकाश एसोसिएट्स ने कहा, “सीमेंट व्यवसाय के प्रस्तावित विनिवेश और विचाराधीन पुनर्गठन के बाद, संशोधित पुनर्गठन योजना के कार्यान्वयन पर उधार लगभग शून्य हो जाएगा।”
भाषा अनुराग रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.