scorecardresearch
शनिवार, 3 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतजैक्सन ग्रीन, ब्लूलीफ एनर्जी 3,400 करोड़ रुपये के निवेश से राजस्थान में सौर परियोजनाएं विकसित करेंगी

जैक्सन ग्रीन, ब्लूलीफ एनर्जी 3,400 करोड़ रुपये के निवेश से राजस्थान में सौर परियोजनाएं विकसित करेंगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) घरेलू कंपनी जैक्सन ग्रीन और सिंगापुर स्थित ब्लूलीफ एनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि वे 3,400 करोड़ रुपये के निवेश से राजस्थान में एक गीगावाट की सौर परियोजनाएं विकसित करेंगी।

जैक्सन ग्रीन ने एक बयान में कहा कि इस साझेदारी के तहत भारत में बड़े स्तर की हरित ऊर्जा परियोजनाओं को संयुक्त रूप से विकसित किया जाएगा।

जैक्सन ग्रीन के प्रबंध निदेशक और सीईओ बिकेश ओगरा ने कहा, ”यह सहयोग ऊर्जा संक्रमण में एक सम्मानित वैश्विक खिलाड़ी के रूप में हमारी उपस्थिति को और मजबूत करता है।”

बयान में कहा गया कि इसमें तीन सौर परियोजनाएं शामिल हैं, जिनका वित्त पोषण ऋण और इक्विटी के जरिये किया जाएगा।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments