scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतआईटीआई एसेट मैनेजमेंट ने जतिंदर पाल सिंह को सीईओ नियुक्त किया

आईटीआई एसेट मैनेजमेंट ने जतिंदर पाल सिंह को सीईओ नियुक्त किया

Text Size:

नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) जतिंदर पाल सिंह को आईटीआई एसेट मैनेजमेंट का मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है।

वह हितेश ठक्कर का स्थान लेंगे, जो आईटीआई एएमएल के कार्यवाहक मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के रूप में काम कर चुके हैं।

सिंह को म्यूचुअल फंड उद्योग का 25 साल से अधिक का अनुभव है। वह सितंबर, 2015 से दिसंबर, 2024 तक महिंद्रा मनुलाइफ इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट के साथ मुख्य विपणन अधिकारी के रूप में जुड़े थे।

महिंद्रा मनुलाइफ इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट से पहले, वह मॉर्गन स्टेनली इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट और एचएसबीसी एसेट मैनेजमेंट इंडिया से जुड़े थे।

वर्ष 1991 में गठित इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट ऑफ इंडिया लिमिटेड, सभी आईटीआई समूह कारोबार के लिए होल्डिंग कंपनी है।

आईटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने अप्रैल, 2019 में परिचालन शुरू किया और इसके उत्पाद पोर्टफोलियो में 18 मुख्यधारा के म्यूचुअल फंड उत्पाद हैं।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments