scorecardresearch
Sunday, 12 January, 2025
होमदेशअर्थजगतआईटीसी का डेयरी कारोबार अगले कुछ साल तक पूर्वी भारत पर ध्यान केंद्रित करेगा: अधिकारी

आईटीसी का डेयरी कारोबार अगले कुछ साल तक पूर्वी भारत पर ध्यान केंद्रित करेगा: अधिकारी

Text Size:

कोलकाता, दो मार्च (भाषा) विभिन्न कारोबार से जुड़ा समूह आईटीसी लिमिटेड का डेयरी कारोबार अगले कुछ साल के लिए पूर्वी भारत, विशेष रूप से पश्चिम बंगाल और बिहार पर ध्यान केंद्रित करेगा। कंपनी के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

यहां ‘लैक्टोज’ मुक्त दूध की पेशकश के मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए, आईटीसी के डेयरी और पेय व्यवसाय के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) संजय सिंघल ने कहा कि डेयरी व्यवसाय तेजी से, हालांकि छोटे स्तर पर आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि कंपनी का ताजा डेयरी कारोबार चार साल पहले पश्चिम बंगाल में शुरू हुआ था, और संगठित क्षेत्र में इस व्यवसाय खंड की हिस्सेदारी पर्याप्त रूप से बढ़ रही है।

सिंघल ने कहा कि कंपनी के एफएमसीजी (दैनिक उपयोग के सामान) राजस्व में डेयरी कारोबार का योगदान दस फीसदी से भी कम है।

उनके अनुसार, संगठित डेयरी व्यवसाय में कोई राष्ट्रीय कारोबारी नहीं है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में ताजा डेयरी (दूध) का बाजार लगभग 4,000 करोड़ रुपये से 5,000 करोड़ रुपये का है।

कंपनी अब तक ‘आशीर्वाद स्वस्ति’ ब्रांड के तहत डेयरी कारोबार में दूध, दही, पनीर, लस्सी और मीठा दही बाजार में उतार चुकी है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments