scorecardresearch
Wednesday, 5 February, 2025
होमदेशअर्थजगतआईटीसी ने कोलकाता के पास एआई के लिए वैश्विक उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया

आईटीसी ने कोलकाता के पास एआई के लिए वैश्विक उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया

Text Size:

कोलकाता, पांच फरवरी (भाषा) विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत आईटीसी लिमिटेड ने कोलकाता के निकट कृत्रिम मेधा (एआई) के लिए अपना वैश्विक उत्कृष्टता केंद्र खोलने की बुधवार को घोषणा की।

आईटीसी के चेयरमैन संजीव पुरी ने बताया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस केंद्र का ऑनलाइन उद्घाटन किया।

पुरी ने यहां ‘बंगाल वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन’ के उद्घाटन सत्र में यह जानकारी दी। कंपनी का एआई के लिए वैश्विक केंद्र न्यू टाउन क्षेत्र में स्थित है।

पुरी ने कहा कि यह पूर्वी राज्य निवेश के लिए एक आकर्षक केंद्र बनता जा रहा है और यहां आतिथ्य क्षेत्र में ‘‘अपार संभावनाएं’’ हैं।

उन्होंने बताया कि आईटीसी ने पश्चिम बंगाल में होटल, विनिर्माण, आईटी और कृषि क्षेत्र में निवेश किया है।

पुरी ने कहा, ‘‘ हम राज्य में अपनी उपस्थिति का विस्तार करना जारी रखेंगे।’’

इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को फिक्की, भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और उद्योग जगत के कई लोगों के साथ बैठक की। दो दिवसीय बंगाल वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन (बीजीबीएस) के 8वें संस्करण की औपचारिक शुरुआत से पहले ममता ने यह बैठक की।

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments