नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) विविध क्षेत्रों में कार्यरत समूह आईटीसी लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 16.08 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 5,180.12 करोड़ रुपये रहा है।
कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में शुद्ध मुनाफा 4,462.25 करोड़ रुपये था।
आईटीसी लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी परिचालन आय छह प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,639.48 करोड़ रुपये रही। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह 19,831.27 करोड़ रुपये थी।
समीक्षाधीन तिमाही में आईटीसी का कुल खर्च 12,421.77 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही से 12.53 प्रतिशत कम है। पहली तिमाही में कंपनी की कुल आय 3.92 प्रतिशत घटकर 19,361.78 करोड़ रुपये रही।
भाषा निहारिका अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.