हैदराबाद, 30 जनवरी (भाषा) तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी और उद्योग मंत्री के.टी. रामाराव ने सोमवार को मेडक में दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली आईटीसी के 450 करोड़ रुपये के निवेश से बने अत्याधुनिक एकीकृत खाद्य विनिर्माण और लॉजिस्टिक सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया।
आईटीसी की विज्ञप्ति के अनुसार, आईटीसी लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक संजीव पुरी की मौजूदगी में इसका उद्घाटन किया गया।
लगभग 59 एकड़ भूमि में फैली खाद्य प्रसंस्करण इकाई में शुरुआती तौर पर 450 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है, जिससे कृषि श्रृंखला के आसपास बड़े स्तर पर रोजगार पैदा होगा।
विज्ञप्ति के अनुसार, इस इकाई में आशीर्वाद आटा, सनफीस्ट बिस्कुट, बिंगो चिप्स और यिप्पी नूडल्स व अन्य विश्वस्तरीय खाद्य पदार्थों का उत्पादन होगा।
इस दौरान संजीव पुरी ने कहा, ”आईटीसी तेलंगाना में तीनों क्षेत्रों- कृषि, विनिर्माण, सेवा में अपनी स्थिति मजबूत कर रही है।”
भाषा अनुराग रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
