कोलकाता, 24 जुलाई (भाषा) इटली सरकार टीटागढ़ वैगंस की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी फिरेमा एसपीए में कम से कम 20 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर सकती है। सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि इटली सरकार की निवेश संवर्द्धन एजेंसी इनविटेलिया द्वारा फिरेमा में 20 से 30 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रण किया जाएगा।
टीटागढ़ वैगंस इटली सरकार से पूंजीगत समर्थन के लिए बातचीत कर रही है। महामारी के दौरान कंपनी को वित्तीय संकट से जूझना पड़ा है।
फिरेमा यूरोप में रेलवे परियोजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है। साथ ही यह पुणे, मेट्रो के लिए देश का पहला एल्युमीनियम कोच भी बना रही है।
टीटागढ़ वैगंस के प्रबंध निदेशक उमेश चौधरी ने पीटीआई-भाषा को इटली से बताया, ‘‘यह एक बड़ी उपलब्धि है कि इटली की सरकार फिरेमा में हिस्सेदारी खरीदने जा रही है। इसके अलावा एक निजी इक्विटी निवेशक भी फिरेमा में हिस्सेदारी लेने जा रहा है। प्रवर्तक भी कंपनी में नई पूंजी डालेंगे। हालांकि, अभी हम इसका पूरा ब्योरा नहीं दे सकते।’’
इटली की रेल कंपनी फिरेमा का कोलकाता के टीटागढ़ समूह ने 2015 में अधिग्रहण किया था।
चौधरी ने कहा, ‘‘हमारी अनुषंगी में बहुलांश हिस्सेदारी कायम रहेगी। फिलहाल इसकी चुकता पूंजी 1.3 करोड़ यूरो की है। अभी हमारी फिरेमा में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी है। नए निवेशकों के आने के बाद इसमें हमारी हिस्सेदारी कुछ घटेगी।’’
भाषा अजय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.