नयी दिल्ली, 11 अप्रैल (भाषा) लग्जरी मकान बनाने वाले इसप्रावा समूह ने कारोबार बढ़ाने के लिए निवेशकों से 13 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि वित्त पोषण के इस दौर का नेतृत्त्व नादिर गोदरेज परिवार कार्यालय, बर्मन परिवार कार्यालय और अन्य परिवार कार्यालय ने किया।
इसप्रावा समूह दो कंपनियों – इसप्रावा और लोहोनो स्टेज का संचालन करता है।
इसप्रावा एक लग्जरी होम डेवलपर है। इसकी गोवा, अलीबाग, नीलगिरी और कसौली में 110 से अधिक परियोजनाएं हैं।
कंपनी ने कहा, ‘वृद्धि पूंजी के इस दौर के साथ इसप्रावा और लोहोनो स्टेज अपने व्यापारिक क्षेत्रों में जबरदस्त वृद्धि जारी रखेंगी।’
भाषा रिया पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.