scorecardresearch
Wednesday, 19 November, 2025
होमदेशअर्थजगतइरडा ने कारों के लिए तीन साल और दोपहिया वाहनों के लिए पांच साल का बीमा कवच देने का प्रस्ताव किया

इरडा ने कारों के लिए तीन साल और दोपहिया वाहनों के लिए पांच साल का बीमा कवच देने का प्रस्ताव किया

Text Size:

नयी दिल्ली, सात दिसंबर (भाषा) बीमा विनियामक संस्था इरडा ने कारों के लिए तीन साल और दोपहिया वाहनों के लिए पांच साल का बीमा कवच देने का बुधवार को प्रस्ताव किया है जिसका उद्देश्य ग्राहकों को व्यापक विकल्प प्रदान करना है।

भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) ने ‘मोटर थर्ड पार्टी बीमा और स्वयं को हुई क्षति बीमा’ दोनों को कवच प्रदान करने वाले ‘दीर्घकालिक मोटर उत्पाद’ पर एक मसौदा तैयार किया है।

मसौदे में सभी सामान्य बीमाकर्ताओं को निजी कारों के संबंध में तीन साल की बीमा पॉलिसी और दोपहिया वाहनों के लिए पांच साल की मोटर थर्ड पार्टी देयता कवच के साथ सह-टर्मिनस की पेशकश करने की अनुमति देने का प्रस्ताव किया है।

भाषा राजेश राजेश मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments