scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमदेशअर्थजगतइरडा ने स्टार हेल्थ इंश्योरेंस पर 3.39 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया

इरडा ने स्टार हेल्थ इंश्योरेंस पर 3.39 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) बीमा नियामक इरडा ने शुक्रवार को कहा कि उसने सूचना एवं साइबर सुरक्षा दिशानिर्देशों के विभिन्न उल्लंघनों के लिए स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस पर 3.39 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने स्टार हेल्थ इंश्योरेंस को चेतावनी भी जारी की है।

नियामक ने स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस पर अपने आदेश में कहा, ”इरडा सूचना एवं साइबर सुरक्षा दिशानिर्देश, 2023 के तहत विभिन्न उल्लंघनों के लिए तीन करोड़ उनतीस लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है और चेतावनी दी है।”

स्टार हेल्थ इंश्योरेंस का एक मजबूत ‘मल्टी-चैनल’ वितरण नेटवर्क है, जिसमें 913 कार्यालय, 14 हजार से अधिक नेटवर्क अस्पताल, 7.75 लाख से अधिक लाइसेंस प्राप्त एजेंट और 17 हजार कर्मचारी हैं।

स्टार हेल्थ का सकल प्रीमियम संग्रह 2024-25 में 17,553 करोड़ रुपये था, जबकि इसकी कुल संपत्ति 8,668 करोड़ रुपये थी।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments