scorecardresearch
Friday, 26 April, 2024
होमदेशअर्थजगतहाउडेन को भारतीय इकाई में हिस्सेदारी बढ़ाकर 100 प्रतिशत करने की इरडा ने मंजूरी दी

हाउडेन को भारतीय इकाई में हिस्सेदारी बढ़ाकर 100 प्रतिशत करने की इरडा ने मंजूरी दी

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) वैश्विक बीमा ब्रोकर कंपनी हाउडेन ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने उसकी भारतीय इकाई में हिस्सेदारी 49 प्रतिशत से बढ़ाकर 100 प्रतिशत करने की मंजूरी दे दी है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि हाउडेन इंश्योरेंस ब्रोकर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में उसकी शेयरधारिता 49 प्रतिशत से बढ़कर 100 प्रतिशत हो जाएगी। इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक से मंजूरी लेनी होगी।

बयान में कहा गया है कि हिस्सेदारी बढ़ने के बाद नेतृत्व दल अपरिवर्तित रहेगा। प्रवीण वशिष्ठ हाउडेन इंडिया के चेयरमैन बने रहेंगे, निदेशक और गैर-देयता व्यवसाय के प्रमुख के रूप में अनिल वर्मा, निदेशक और प्रधान अधिकारी महेश चैनानी और मुख्य वित्तीय अधिकारी गिरीश मंत्री रहेंगे।

हाउडेन ब्रोकिंग ग्रुप के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जोस मैनुअल गोंजालेज ने कहा, ‘‘यह दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते बीमा बाजारों में से एक के रूप में हमारी स्थिति को और मजबूत करेगा। हाउडेन इंडिया में हमारी बढ़ी हुई हिस्सेदारी एक प्रमुख ब्रोकिंग व्यवसाय बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।’’

वशिष्ठ ने कहा कि हाउडेन इंडिया ने भारतीय बाजार में कई नए उत्पादों को पेश किया है।

भाषा रिया मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments