scorecardresearch
Thursday, 31 July, 2025
होमदेशअर्थजगतइरकॉन इंटरनेशनल वैश्विक पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए और परियोजनाएं हासिल करने का प्रयास कर रही

इरकॉन इंटरनेशनल वैश्विक पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए और परियोजनाएं हासिल करने का प्रयास कर रही

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 अगस्त (भाषा) निर्माण क्षेत्र की कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक योगेश कुमार ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण कंपनी का विदेशों में कारोबार प्रभावित हुआ है और अपने अंतरराष्ट्रीय पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए वह और परियोजनाएं हासिल करने के प्रयास कर रही है।

कुमार ने कहा, ‘‘कोविड-19 और कुछ अन्य मुद्दों की वजह से हमारा विदेशों में कारेाबार विशेष वृद्धि नहीं कर पाया। हम उन देशों में अपनी स्थिति को मजबूत करने के प्रयास कर रहे हैं जहां हमारी मौजूदगी पहले से है।’’

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हम श्रीलंका, बांग्लादेश, मलेशिया के साथ-साथ नेपाल और म्यांमा में काम कर रहे हैं।’’

निर्माण क्षेत्र की इस कंपनी की रेलवे में इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण अनुबंधों के क्षेत्र में प्रवेश की योजना है। उसके पास राजमार्गों की परियोजनाओं का एक बड़ा पोर्टफोलियो है और उसे प्रतिदिन करीब एक करोड़ रुपये टोल से मिलते हैं।

कंपनी 25 देशों में 128 से अधिक परियोजनाएं पूरी कर चुकी है और भारत के विभिन्न राज्यों में उसने 395 परियोजनाएं की हैं।

भाषा

मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments