scorecardresearch
सोमवार, 5 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतआईआरबी इन्फ्रा का टोल संग्रह जुलाई में 14 प्रतिशत बढ़कर 365 करोड़ रुपये

आईआरबी इन्फ्रा का टोल संग्रह जुलाई में 14 प्रतिशत बढ़कर 365 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड (आईआरबी) का टोल राजस्व जुलाई 2023 में 14 प्रतिशत बढ़कर 365 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

पिछले साल जुलाई में टोल संग्रह 320 करोड़ रुपये रहा था।

बयान के अनुसार, 12 टोल में से महाराष्ट्र के आईआरबी एमपी एक्सप्रेसवे प्राइवेट लिमिटेड का कुल राजस्व संग्रह में 13.49 करोड़ रुपये का योगदान रहा।

आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड के उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमिताभ मुरारका ने कहा कि दूसरी तिमाही की शुरुआत भी अच्छी हुई है। नेहरू ओआरआर पर टोल संग्रह शुरू होने से संग्रह राशि बढ़ी है।

आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स (आईआरबी इंफ्रा) लिमिटेड ने हैदराबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एचएमडीए) को 7,380 करोड़ रुपये का अग्रिम भुगतान करने की 12 अगस्त को घोषणा की थी।

आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर ने बयान में कहा था कि भुगतान के बाद उसकी विशेष उद्देश्यीय कंपनी (एसपीवी) आईआरबी गोलकुंडा एक्सप्रेसवे प्राइवेट लिमिटेड ने हैदराबाद ओआरआर के नाम से प्रसिद्ध जवाहरलाल नेहरू आउटर रिंग रोड (ओआरआर) पर टोल संग्रह शुरू कर दिया है।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments