मुंबई, दो जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनआईए) पर ईंधन सेवाएं प्रदान करेगी।
निजी हवाई अड्डा संचालक ने बृहस्पतिवार को जारी बयान में कहा, 30 साल के रियायत समझौते के तहत आईओसीएल हवाई अड्डे के परिसर में तीन स्थानों पर ईंधन स्टेशन संचालित करेगा। यात्रियों के लिए मुख्य पश्चिमी पहुंच मार्ग के पास, हवाई अड्डे के संचालन के लिए हवाई क्षेत्र में और पूर्वी कार्गो परिसर के पास एक स्टेशन होगा।
हवाई अड्डे का उद्घाटन अगले वित्त वर्ष 2025-26 की शुरुआत में होने की उम्मीद है।
नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने कहा, ‘‘ इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ हमारा सहयोग एनआईए की परिचालन तत्परता की यात्रा में एक बड़ी उपलब्धि है। आईओसीएल के साथ साझेदारी कर हम हवाई अड्डे पर निर्बाध तथा कुशल ईंधन सेवाएं सुनिश्चित करेंगे।’’
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के नोएडा मंडल कार्यालय के प्रमुख (मंडल खुदरा बिक्री) सुमीत मुंशी ने कहा, ‘‘ यह सहयोग नवाचार, स्थिरता और ग्राहक सुविधा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। ’’
भाषा निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.