scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतआईओसी चालू वित्त वर्ष में प. बंगाल में 564 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

आईओसी चालू वित्त वर्ष में प. बंगाल में 564 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

Text Size:

कोलकाता, 28 जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) चालू वित्त वर्ष के दौरान पश्चिम बंगाल में कई परियोजनाओं में लगभग 564 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

पश्चिम बंगाल बिक्री कार्यालय (डब्लूबीएसओ) के राज्य प्रमुख और कार्यकारी निदेशक प्रीतीश भरत ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि हल्दिया में कैटालिटिक डीवैक्सिंग संयंत्र, पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर पाइपलाइन का विस्तार और हल्दिया में क्रूड पाइपलाइन जैसे परियोजनाओं में निवेश किया जाएगा। इसमें से हल्दिया परियोजना में अकेले 240 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

आईओसी खड़गपुर में 208 करोड़ रुपये की लागत से एक नया एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र भी चालू करेगी। इसके साथ ही राज्य में कंपनी के इस तरह संयंत्रों की कुल संख्या छह हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि कंपनी के वर्तमान में कोलकाता में चार और राज्य में 19 सीएनजी पंप हैं। कंपनी की चालू वित्त वर्ष के दौरान शहर में दो और राज्य में 10 और पंप बढ़ाने की योजना है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments