scorecardresearch
सोमवार, 26 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतआईओसी चेयरमैन श्रीकांत माधव वैद्य को सेवानिवृत्ति के बाद एक साल का सेवा विस्तार

आईओसी चेयरमैन श्रीकांत माधव वैद्य को सेवानिवृत्ति के बाद एक साल का सेवा विस्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) सरकार ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के चेयरमैन श्रीकांत माधव वैद्य को सेवानिवृत्ति के बाद एक साल का सेवा विस्तार दिया है।

एक आधिकारिक आदेश में चार अगस्त को कहा गया, ‘‘मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के चेयरमैन श्रीकांत माधव वैद्य को एक साल के लिए अनुबंध के आधार पर सेवा विस्तार देने के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। उनकी नियुक्ति, सेवानिवृत्ति की तारीख यानी एक सितंबर, 2023 से अगले एक साल यानी 31 अगस्त, 2024 तक, या इस इस पद पर नियमित अधिकारी की नियुक्ति तक, या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, प्रभावी होगी।’’

वैद्य ने एक जुलाई, 2020 को आईओसी के चेयरमैन का पद संभाला था और वह सोमवार को 60 वर्ष के हो गए। नियमों के अनुसार उन्हें इस महीने के अंत में सेवानिवृत्त होना था।

हालांकि, नए आदेश के बाद अब वह भारत की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी के प्रमुख के पद पर एक साल और बने रहेंगे। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी के किसी प्रमुख को सेवा विस्तार देने का यह ‘दुर्लभ’ मामला है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments