नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) इनविट और आरईआईटी के प्रति निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ रही है और 2023-24 में इनमें निवेश सालाना आधार पर 14 गुना बढ़कर 17,116 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
उद्योग विशेषज्ञों ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में भी बुनियादी ढांचा निवेश ट्रस्ट (इनविट) और रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट (आरईआईटी) के बेहतर वित्त पोषण हासिल करने का अनुमान है।
वाइजएक्स के सीईओ आर्यमान वीर ने कहा कि पिछले महीने एसएम (लघु और मध्यम) आरईआईटी नियमों में सेबी के संशोधन के बाद इस क्षेत्र में बड़े बदलाव होंगे।
उन्होंने कहा कि भारतीय आंशिक स्वामित्व बाजार एसएम आरईआईटी में विकसित होने के लिए तैयार है, और इसके प्रबंधन के तहत संपत्ति (एयूएम) 2030 तक 50 करोड़ डॉलर से बढ़कर पांच अरब डॉलर से अधिक होने का अनुमान है।
प्राइम डेटाबेस डॉट कॉम के आंकड़ों के मुताबिक आरईआईटी और इनविट ने 2023-24 में 17,116 करोड़ रुपये जुटाए, जबकि 2022-23 में यह आंकड़ा सिर्फ 1,166 करोड़ रुपये था।
इसके अलावा 2023-24 में इनविट ने पहली बार बिक्री पेशकश (ओएफएस) देखा, जिसके तहत डेटा इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट ने 2,071 करोड़ रुपये जुटाए।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.