नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों की संपत्ति में 10 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई।
वैश्विक व्यापार युद्ध की बढ़ती आशंकाओं के बीच कमजोर वैश्विक बाजारों के कारण सभी क्षेत्रों में बिकवाली हुई।
इसके अलावा, विश्लेषकों ने कहा कि बाजार की दिग्गज रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टुब्रो और इन्फोसिस में भारी बिकवाली और कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में तेज गिरावट ने भी धारणा को प्रभावित किया। इससे नरमी की आशंकाओं का संकेत मिलता है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 930.67 अंक गिरकर 75,364.69 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 1,054.81 अंक टूटकर 75,240.55 के निचले स्तर पर पहुंच गया था।
शेयर बाजार में कमजोर रुख के चलते बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 9,98,379.46 करोड़ रुपये घटकर 4,03,34,886.46 करोड़ रुपये (4,730 अरब डॉलर) रह गया।
बीएसई में 2,820 शेयरों में गिरावट आई, 1,126 शेयरों में तेजी आई और 130 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
भाषा अनुराग रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.