नयी दिल्ली, 25 फरवरी (भाषा) रूस के यूक्रेन पर सैन्य हमले के बीच घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को लौटी रौनक से निवेशकों की संपत्ति 7.72 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ गई।
अमेरिका और उसके सहयोगियों देशों द्वारा रूस पर सख्त आर्थिक प्रतिबंध लगाए जाने के साथ शुक्रवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,328.61 यानी 2.44 प्रतिशत उछलकर 55,858.52 अंक पर बंद हुआ।
इस तेजी के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 7,72,873.6 करोड़ रुपये बढ़कर 2,49,97,053.39 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
बृहस्पतिवार को इन कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,42,24,179.79 करोड़ रुपये था।
भाषा जतिन रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.