scorecardresearch
Thursday, 2 May, 2024
होमदेशअर्थजगतसेंसेक्स में चार दिन से जारी गिरावट से निवेशकों को 9.30 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

सेंसेक्स में चार दिन से जारी गिरावट से निवेशकों को 9.30 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) शेयर बाजार में तेज गिरावट के कारण चार दिनों में निवेशकों की संपत्ति 9.30 लाख करोड़ रुपये कम हो गई। नीतिगत दर में हाल-फिलहाल कटौती की उम्मीद कम होने, विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी और पश्चिम एशिया में चल रहे संघर्ष को लेकर चिंताओं के बीच शेयर बाजार में गिरावट आई।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 454.69 अंक गिरकर 72,488.99 अंक पर बंद हुआ। चार दिन में सेंसेक्स 2,549.16 अंक या 3.39 प्रतिशत टूट चुका है।

बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण इन चार दिनों में 9,30,304.76 करोड़ रुपये घटकर 3,92,89,048.31 करोड़ रुपये (4.70 लाख करोड़ डॉलर) रह गया है।

बीएसई मानक सूचकांक के 10 अप्रैल को 75,000 के ऐतिहासिक आंकड़े के पार बंद होने के बाद 12 अप्रैल से बाजार में गिरावट जारी है।

भाषा अनुराग रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments