scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतबाजार में गिरावट के साथ निवेशकों को 76,196 करोड़ रुपये का नुकसान

बाजार में गिरावट के साथ निवेशकों को 76,196 करोड़ रुपये का नुकसान

Text Size:

मुंबई, 14 सितंबर (भाषा) शेयर बाजार में बुधवार को आई गिरावट के साथ निवेशकों को 76,196.54 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। महंगाई को काबू में लाने के लिये आक्रामक तरीके से ब्याज दर बढ़ाये जाने की आशंका के बीच बाजार में बिकवाली हुई।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 224.11 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,346.97 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले बाजार में लगातार चार दिन तक तेजी रही थी।

इसके साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण यानी निवेशकों की संपत्ति 76,196.54 करोड़ रुपये घटकर 2,85,94,997.40 करोड़ रुपये पर आ गया।

मंगलवार को बाजार पूंजीकरण 2,86,71,193.94 करोड़ रुपये था।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि वैश्विक स्तर पर नकारात्मक रुख के बीच घरेलू बाजार ने मजबूती दिखायी।

उन्होंने कहा कि बाजार 1.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुला। लेकिन बाद में कारोबार के दौरान इसमें लगातार सुधार आया और अंत में मामूली 0.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments